bj.jaat

New member
Vardhaman Mahaveer Open University

Vardhaman Mahaveer Open University (VMOU or previously known as Kota Open University, renamed through a Gazette notification by the Government of Rajasthan on 21st September 2002) came into being in 1987 as a pioneering institution for open learning in Rajasthan. The idea of establishing an open university in the State of Rajasthan has its origin in the observations of the UGC Committee under the Chairmanship of Late Prof. G. Rama Reddy which observed that “the distance system in Rajasthan is well established and has the potential of growing into a full-fledged Open University.”

The establishment of VMOU (Vardhaman Mahaveer Open University) took place with the amalgamation of two institutes of correspondences courses viz. Institute of Correspondence Studies and Continuing Education Jaipur and (College of Correspondence Studies) Udaipur with a view to strengthen and achieve proper coordination among the scattered vast distance education resources and to serve the people of State a uniform high quality education.

Management Courses

Master of Business Administration (MBA)

Duration: 3 Years
Eligibility: Graduate with 3 Years supervisory/managerial or PG with 50%

Post Graduate Diploma in Financial Management (PGDFM)

Duration: 1 Year
Eligibility: Graduate with 3 Years supervisory/managerial or PG with 50%

Post Graduate Diploma in Human Resources Management (PGDHM)

Duration: 1 Year
Eligibility: Graduate with 3 Years supervisory/managerial or PG with 50%

Post Graduate Diploma in Marketing Management (PGDMM)

Duration: 1 Year
Eligibility: Graduate with 3 Years supervisory/managerial or PG with 50%

Contact
VARDHAMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY
Rawatbhata Road
Kota-324010 (Rajasthan) INDIA
Ph. 0744-2470971
 
General Instructions on Vardhman Mahaveer Open University

Application Form

प्रवेश हेतु विवरणिका खरीदना अनिवार्य नहीं है परन्तु विवरणिका ना खरीदने पर फॉर्म शुल्क रुपये 100/- (एक सौ रुपये) अतिरिक्त देय होगा | उदहारण के तौर पर, यदि कार्यक्रम की फीस रुपये 4000/- है तो रुपये 4100/- (4000 + 100) देय होगा | अध्ययन सामग्री हेतु कोई अतिरिक्त शुल्क देय नहीं है |
फीस इन्टरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/मोबाइल बैंकिंग/ई-मित्र KIOSK द्वारा ही मान्य है अन्य कोई माध्यम स्वीकार्य नहीं होगा| फीस की जानकारी हेतु विवरणिका (Prospectus) डाउनलोड कर पढ़ें या विश्वविध्यालय की वेबसाइट देखे |
फीस इन्टरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/मोबाइल बैंकिंग/ ई-मित्र KIOSK से जमा करने पर सुविधा शुल्क छात्र द्वारा देय होगा एवं कुल देय राशि भुगतान करते समय बैंक/ ई-मित्र KIOSK के पृष्ठ पर दर्शाई जाएगी |

* ई-मित्र KIOSK के जरिये आवेदन करने पर Rs 30/- प्रति फॉर्म देय होगा अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |
आवेदक अपना पासपोर्ट साइज डिजिटल फोटो (JPG अधिकतम 100 KB), हस्ताक्षर (JPG अधिकतम 100 KB) एवं जन्म तिथि एवं योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज स्व प्रमाणित कर (अलग अलग PDF अधिकतम 2 MB) तैयार रखें | ध्यान रखें, फोटो साफ़ सुथरा हो जिसमे दोनों कंधे और कान दिखाई देते हों तथा हस्ताक्षर काले रंग के पेन से किये हों |
आनलाइन आवेदन फॉर्म Submit करने के बाद जारी किया गया Registration No. लिख लेवें | स्क्रीन पर दिखाए गए प्रवेश फॉर्म का प्रिन्ट आउट अपने रिकॉर्ड के लिए लेवें |
ध्यान दें, अपलोड किये गए हस्ताक्षर एवं आवेदक के मूल हस्तक्षर मेल ना खाने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है |
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात गलत अपलोड किये गए डाटा, फोटो और हस्ताक्षर में सुधार की कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की जायेगी |
आवेदक को प्रवेश हेतु योग्य पाए जाने पर विश्वविद्यालय द्वारा 12 अकों का स्कोलर नंबर आवंटित किया जायेगा जिसे आप द्वारा अंकित मोबाइल पर भी भेजा जायेगा उसके उपरांत आप www.vmou.ac.in/one पर अपना समस्त रिकॉर्ड देख सकते है |
वर्धमान महावीर खुला विश्वविध्यालय की समस्त परीक्षाएं केवल राजस्थान राज्य में ही संपन्न होंगी |
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
1800 180 6166 या +91-744-2797000
(10:00 A.M. to 5:00 PM Monday-Saturday)
 
Top